My Blog List

Wednesday, April 7, 2010

ख़्वाबों के सुनहरे तिलिस्म टूटे है !

सड़क वीरां क्यों लगती है, उखड़े-उखड़े से खूंटे है,
आसमां को तकते नजर पूछे, ये बादल क्यों रूठे है!

डरी सी शक्ल बताती है, महीन कांच के टुकडो की
क्रोध में सुरीले कंठ से, कुछ कड़े अल्फाज फूटे है!

रसोई के सब बिखरे बर्तन, आहते में पडा चाक-बेलन,
उन्हें देखकर कौन कहेगा कि ये बेजुबाँ सब झूठे है !

अजीजो को फोन कर दे दी, मेरे मरने की खबर झूठी,
आपके तो बेरुखी-तकरार के, अंदाज ही अनूठे है!

उस 'अंधड़' को खुद तुमने, झिंझोड़ कर जगाया था,
मलाल यह है कि ख़्वाबों के सुनहरे तिलिस्म टूटे है !!

8 comments:

Anil Pusadkar said...

मलाल ये है कि ख्वाबों के सुनहरे तिलस्म टूटे हैं.

क्या बात है साब.

विजयप्रकाश said...

बढ़िया...आपके तो बेरुखी-तकरार के सब अंदाज ही अनूठे है!

kunwarji's said...

एक सुन्दर रचना !

जान निकल जाती है और रूकती क्यूँ ये सांस नहीं,
जीते हुए भी जींदा होने का होता क्यूँ विश्वाश नहीं!

मेरा होंसला बढाने के लिए हार्दिक धन्यवाद है ji!
कुंवर जी,

सुनील दत्त said...

अच्छी कविता पर अच्छा होता अगर दुख की इस घड़ी में आप हत्यारों को वेनकाव करती उनकी हैवानियत को उधेड़ती ...

वन्दना said...

kin lafzon mein tarif karoon.......atyant sundar udgaar.

Udan Tashtari said...

डरी सी शक्ल बताती है, महीन कांच के टुकडो की
क्रोध में सुरीले कंठ से, कुछ कड़े अल्फाज फूटे है!

-वाह!! बहुत उम्दा!!

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत लाजवाब रचना.

रामराम.

संजय भास्कर said...

.गोदियाल ji jwaab nahi aapka
maan gaye ji aapko