My Blog List

Saturday, November 7, 2009

गलत वो नहीं हम है !

वन्दे मातरम् ,
धरती माँ के नमन का गीत है,
और दर्शाता,
धरती के प्रति इंसां की प्रीत है !
जिसमे उसने,
जन्म लिया, खेला, पला, बढा ,
और मिट गया,
फिर उसी माटी का तिलक चढा !
उसी धरा को,
समर्पित उसका यह गीत है,
जो दर्शाता,
धरती के प्रति इंसां की प्रीत है !!

जिसने भी,
धरा के गीत को नकारा है आज,
मै तो कहूंगा,
की गलत नहीं है वह बन्दा नवाज !
वह जब,
इस धरती के प्रति वफादार ही नहीं,
तो उसके लिए,
भला गीत की क्या उपयोगिता रही ?
गलत तो हम है,
जो उसे समझने में ही गलती किये रहे,
और खुद ही,
आस्तीन में सांपो को दूध दिए रहे !

दगा देना,
तो उसकी सदियों पुरानी रीत है !
वन्देमातरम,
धरती माँ के नमन का गीत है !!

12 comments:

sada said...

वन्देमातरम,
धरती माँ के नमन का गीत है !!

बहुत ही सुन्‍दर ।

ललित शर्मा said...

वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम-वन्देमातरम- समस्त जीवन वन्देमातरम पर न्योछावर,गोदियाल जी -आभार

AlbelaKhatri.com said...

bahut achha godiyaal ji !

saaf saaf baat.........

dhnya ho !

jai hind !

संजय बेंगाणी said...

दिल काहे जलाना. जब कोई कहता है, वन्दे मातरम नहीं गाऊँगा तो मैं कहता हूँ, भाड़ में जाओ...


वन्दे मातरम

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक said...

गोदियाल जी !
यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि वन्दे मातरम् को राष्ट्र-गान का स्थान नही मिल पाया।

Shashidhar said...

जिसने भी,
धरा के गीत को नकारा है आज,
मै तो कहूंगा,
की गलत नहीं है वह बन्दा नवाज !
वह जब,
इस धरती के प्रति वफादार ही नहीं,
तो उसके लिए,
भला गीत की क्या उपयोगिता रही ?

Shabdo ki rachna kahan se late hai bhai....Damdaar aur Shandaar...

विनोद कुमार पांडेय said...

वन्देमातरम..धरती माँ को नमन करता हुआ अत्यन्त सुंदर गीत..बधाई

M VERMA said...

वन्देमातरम,
धरती माँ के नमन का गीत है !!
वाकई !
धरती माँ को नमन
वंदे मातरम

दिगम्बर नासवा said...

वन्देमातरम ......
धरती माँ को नमन है ..... SHAT SHAT NAMAN ...

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...

वंदे मातरम..

हैपी ब्लॉगिंग

निशाचर said...

वन्दे मातरम
वन्दे मातरम
वन्दे मातरम
.
.

सत्यवचन गोदियाल जी.
जय हिंद

अम्बरीश अम्बुज said...

vande matram...
jai hind...