लगातार
बरसती ही जा रही
सावन की घटाएं हैं ,
जो बिखरा पडा,
नही मालूम
वो प्रकृति की
रौद्र लटाएं है
या सौम्य छटाएं हैं ।
मगर इतना तो
अह्सास हो ही रहा है
कि जिन्दगी बौरा गई है,
जीवन की हार्ड-डिस्क मे
कहीं नमी आ गई है।
प्रोग्रामिंग सारी की सारी
भृकुटियाँ तन रहीं हैं,
टेम्पररी फाइलें भी
बहुत बन रही है।
समझ नही आ रहा
कि रखू,
या फिर डिलीट कर दू !
फ़ोर्मैटिंग भी तो कम्वख्त इतनी आसां नही !!
Thursday, January 20, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
टेम्पररी फाइलें भी
बहुत बन रही है।
समझ नही आ रहा
कि रखू,
या फिर डिलीट कर दू !
फ़ोर्मैटिंग भी तो कम्वख्त इतनी आसां नही !!
..वाह! बहुत खूब! बढ़िया अंदाज .... फ़ोर्मैटिंग सच में आसान कम नहीं.. कंप्यूटर भी इंसान की फिदरत से हैरान परेशां हैं ..
Post a Comment