भूखे-नंगे,लालची,हरामखोर परजीवी,
'पेट-भर' खा गए,
जो मेहनत का अपनी भरा था मैने,
वो 'कर' खा गए !
टूजी, सीडब्ल्युजी, बैंक,एलआइसी,
आदर्श 'हर' खा गए,
जो मेहनत का अपनी भरा था मैने,
वो 'कर' खा गए !!
कोड़ा, कारगिल,क्वात्रोची, आइपीएल,
चारा और हवाला,
तेलगी, हर्षद, केतन, राजु-सत्यम,
कर्नाटक जमीन घोटाला !
और तो और ये कारगिल शहीदों के भी
'घर' खा गए,
जो मेहनत का अपनी भरा था मैने,
वो 'कर' खा गए !!
कुल २० हजार खरब खा चुके,
हरामखोर कितना खाते है,
कर्म से तो हैं ही, शक्ल से भी ये
चोर नजर आते है !
अवैध निर्माण करके ये दिल्ली का,
'लक्ष्मीनगर' खा गए,
खुद अद्धपेट रहकर जो भरा था मैंने,
वो 'कर' खा गए !!
Thursday, January 20, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment