जिन्दगी एक्सट्रीम है
उनके लिए,
जिन्होंने जीवन में
बेहिसाब पा लिया,
या फिर अनगिनत गवां लिया।
जिन्दगी एक ड्रीम है
उनके लिए,
जो जीवन में सिर्फ
है पाना ही पाना चाहते,
कुछ भी नहीं गवाना चाहते।
अगर यही सवाल
तुम मुझसे पूछोगे,
मैं तो बस यही कहूंगा कि
जिन्दगी आइसक्रीम है,
उसे तो वक्त के सांचे में
हर हाल में ढलना है,
तुम खाओ या न खाओ,
उसे तो पिघलना है।
इसलिए उसे
जितना खा सको खाओ, चाटो
अंत में सिर्फ दो ही बातें होयेंगी,
संतुष्ठी याफिर पछतावा॥
छवि गुगुल से साभार !
Friday, March 11, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment