skip to main |
skip to sidebar
नाउम्मीद !
दूर ले गए थे
ये कहकर
वो उसे मुझसे,
कि महासागर के
बीचोंबीच स्थित
दो भिन्न ज़जीरों का,
मिलन संभव नहीं !
तब से आज तक,
क़यामत की उम्मीद
के सहारे ही
उम्र गुजर गई मगर,
न उसके द्वीप पर
कोई तीव्र भूकंप आया,
और न मेरे टापू पर सूनामी !!
1 comment:
सुनामी और भू कंप से तो अति वृष्टि हो जाएगी मिलन की आस समाप्त हो जाएगी
Post a Comment