My Blog List

Friday, October 30, 2009

कुर्ता-सलवार !



पिछली होली के बाद के एक कवि सम्मलेन की यादे;
कवि महोदय जगह-जगह पर सुई धागे से भद्दे ढंग से तुल्पे, सफ़ेद कुर्ता-पजामा पहने, चेहरे पर काफी खिन्नता लिए, गुस्से में मंच पर आये, और माथे का पसीना फोंझते हुए माइक थाम कर कविता गायन करने लगे;

फाड़ दिया....
फाड़ दिया.....
फाड़ दिया सालों ने ......
"अरे कविवर, आगे भी बढो, आप यही पर क्यों अटक गए", दर्शक दीर्घा से एक आवाज आई तो कविवर आगे बढे ;

याद है, जब तुम
पिछली बार,
मायके से आयी थी,
वह गिफ्ट मेरे लिए लाई थी,
सुन्दर, सफ़ेद चटकीला था.
न ज्यादा टाइट था,
और न ढीला था,
मगर इस होली पर उसे,
जो दिया था तेरे मायके वालो ने !
मिलकर रंग मलने के बहाने,
फाड़ दिया.....
फाड़ दिया सालो ने !!

कितना निखरता था,
मेरे गठीले बदन पर,
तुम्ही तो कहती थी कि,
जब तुम उसे पहन कर,
किसी कवि सम्मलेन में जाते हो,
सच में,
तुम मंच पर,
और कवियों से,
एकदम अलग नजर आते हो,
मगर इस होली पर,
गली-मोहल्ले के गोरे गालो ने!
मिलकर रंग मलने के बहाने,
फाड़ दिया.....
फाड़ दिया सालो ने !!

याद है तुमने,
कितने प्यार से,
वो मुझे दिया था,
तुम्हारी उस भेंट को,
मैंने भी तो,
खुसी-खुसी कबूल किया था,
दिल नहीं लगता,
जबसे तुम फिर से,
मायके गई हो,
ख़त लिखकर बताना
अबके कब लौट रही हो ?
अपने पापा, यानी
मेरे ससुर जी को भी बता देना,
कि इस होली पर,
बस्ती के कंगालों ने !
मिलकर रंग मलने के बहाने,
फाड़ दिया.....
फाड़ दिया सालो ने !!

20 comments:

ajit gupta said...

व़र्तमान में ऐसे ही कवि सम्‍मेलन है। जनता भी ऐसे ही फाड़-फूड का पसन्‍द करती है। रचना के माध्‍यम से सशक्‍त व्‍यंग्‍य।

BAD FAITH said...

सशक्‍त व्‍यंग्‍य। मजा आ गया.

ललित शर्मा said...

मिल कर बस्ती के कंगालो ने
नया कुड़ता फ़ाड़ दिया सालो ने

जब कुरता ही सालों ने दिया था,
तो वो फ़ाड़ने का हक भी रखते हैं
जीजा को ऐसे ही थोड़े घुमने देन्गे,
उसका इंतजाम भी करेंगे-रक्षा बंधन तक
तब तक के लिए विश्राम,अगर कुर्ता एक ही था तो,

बहुत बढिया व्यग्य आज कल की पब्लिक कवि सम्मेलनो मे यही चाहती है -हल्का-फ़ुल्का-जायकेदार-चटखारे वाला

ललित शर्मा said...

मिल कर बस्ती के कंगालो ने
नया कुड़ता फ़ाड़ दिया सालो ने

जब कुरता ही सालों ने दिया था,
तो वो फ़ाड़ने का हक भी रखते हैं
जीजा को ऐसे ही थोड़े घुमने देन्गे,
उसका इंतजाम भी करेंगे-रक्षा बंधन तक
तब तक के लिए विश्राम,अगर कुर्ता एक ही था तो,

बहुत बढिया व्यग्य आज कल की पब्लिक कवि सम्मेलनो मे यही चाहती है -हल्का-फ़ुल्का-जायकेदार-चटखारे वाला

जी.के. अवधिया said...

"दिल नहीं लगता,
जबसे तुम फिर से,
मायके गई हो,
ख़त लिखकर बताना
अबके कब लौट रही हो ?"

दिल कैसे लगेगा भाई जब "फाड़ दिया सालो ने"!!

AlbelaKhatri.com said...

SACHMUCH FAAD DIYA SAALON NE

AAZAADI KE BAASATH SAALON NE

NETA KI DUSHPARINAMI CHAALON NE

FAAD DIYA
FAAD DIYA
FAAD DIYA
HARAMKHORON NE
POORAA KA POORAA UGHAAD DIYA

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक said...

अपने पापा, यानी
मेरे ससुर जी को भी बता देना,
कि इस होली पर,
बस्ती के कंगालों ने !
मिलकर रंग मलने के बहाने,
फाड़ दिया.....
फाड़ दिया सालो ने !!


बहुत धारदार व्यंग्य किया है गोदियाल जी।
बधाई!

अजय कुमार said...

हा हा हा हा बड़ा फाडू कविता है

पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...

मिल कर बस्ती के कंगालो ने
नया कुड़ता फ़ाड़ दिया सालो ने ।।

वाह्! एकदम धारदार्!
वैसे ललित जी का कहना सही है कि जब दिया ही सालों नें था तो फिर उसे फाडने का हक तो वो रखते ही हैं :)

योगेन्द्र मौदगिल said...

जय हो................

क्या फड़वाया... और फिर सब को बताया...

राज भाटिय़ा said...

अजी कवि मोहदय साफ़ साफ़ क्यो नही कहते बीबी से दो तीन जोडे आती बार लेती आना..... पहले वाला तो .... फ़ाड.....
बहुत सुंदर जनाब

sada said...

बहुत ही अच्‍छा शब्‍द संयोजन, बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

अर्कजेश said...

फाड़ दिया सालो ने !!

प्रचार करे रहो ...ससुर जी दूसरा भिजवाइ देंगे ...

महफूज़ अली said...

Adarniya Godiyal ji.....

aapne to daraa hi diya tha.....

M VERMA said...

रंग मलने के बहाने आपका कुर्ता फ़टा है
आपने तो खरीदा नही था आपका क्या घटा है

Mishra Pankaj said...

सुन्दर कविता
नमस्कार

Rakesh Singh - राकेश सिंह said...

फाड़ दिया.....
फाड़ दिया सालो ने !!

ये भी खूब रही ....

मजेदार

Anil Pusadkar said...

एकदम फ़ाड़ू रचना है ये और महान कवि फ़ाड़ेखां को इस फ़टेहाल का सलाम। सटीक।

Udan Tashtari said...

छूट मंचीय रंग...खूब ताली खींचती है ...सटीक दिया.

सतीश सक्सेना said...

अनिल पुसाद्कर से सहमत